ECS Kummerfeld T10 league: Wife Sharanya Sadarangani keeps wickets for husband | वनइंडिया हिंदी

2020-07-05 294

ECS Kummerfeld T10 league: during the first semifinal incident took place which is rare to see in cricket. Only we can imagine playing the wife and husband in the same match.Sharanya Sadarangani stood as the wicketkeeper for the bowling of Finn Sadarangani her husband.

क्रिकेट इतिहास में ऐसा नजारा शायद ही कभी पहले देखने को मिला हो जब, पति गेंदबाजी कर रहा हो और पत्नी विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाल रही हो। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी-10 लीग।जब केएसवी क्रिकेट क्लब की ओर खेलने वाली महिला क्रिकेटर शरान्या सदारंगानी मैदान पर अपने पति की जगह विकेटकीपिंग करती नजर आईं। दरअसल, भारतीय मूल की शरान्या सदारंगानी टी-10 क्रिकेट लीग में पुरुषों संग खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।

#ECSKummerfeldT10league #SharanyaSadarangani #Wicketkeeper